Md Shami finally gets the breakthrough, that's the end of Virat Kohli. He looks for the drive but that's hit high on the bat. Some swing as well for Shami and Kohli hits it straight to covers. This time Mandeep Singh completes an easy catch. Delight for KXIP. Kohli departs for 13.
मो शमी ने विराट कोहली को किया चलता, बैंगलोर को लगा पहला झटका, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही, लेकिन 35 रन के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (13) के रूप में मेजबान टीम को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोहली को मंदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा।
#IPL2019 #RCBvsKXIP #ViratKohli #MdShami